देश मंथन डेस्क :
इस बार के बजट से नौकरीपेशा लोग काफी बड़ी उम्मीदें लगा रहे हैं। उद्योग संगठन एसोचैम द्वारा किए गये एक विस्तृत सर्वेक्षण के मुताबिक देश का अधिकांश नौकरीपेशा वर्ग इस बार के बजट में टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रूपये करने की उम्मीद रख रहा है।
वहीं घर कर्ज पर छूट सीमा बढ़ा कर 5 लाख रुपये करने की माँग भी नौकरीपेशा लोगों के उम्मीदों की सूची में सबसे आगे है। सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से 92% की माँग है कि टैक्स छूट की मौजूदा सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये की जाये, जिससे आम लोगों के पास खर्च के लिए ज्यादा रकम बचे। इसके साथ अधिकांश लोगों का ये भी मानना है कि महिलाओं के लिए टैक्स छूट सीमा बढ़ाकर 4 लाख रुपये होनी चाहिये।
एसोचैम के सर्वे के मुताबिक अधिकांश लोग ये भी चाहते हैं कि बचत को बढ़ावा देने के लिए सरकार को सावधि जमा, राष्ट्रीय बचत पत्र और भविष्य निधि में जमा पर छूट का दायरा बढ़ा कर 2.50 लाख रुपये करना चाहिये। सर्वेक्षण में शामिल नौकरीपेशा वर्ग के मुताबिक सरकार को बीमा योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए बीमा योजनाओं पर दिये जाने वाले प्रीमियम पर भी अलग से छूट मिलनी चाहिये। सर्वेक्षण में शामिल 88% लोगों ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा कर 2-4% तक करने की माँग की है। सर्वेक्षण में शामिल 78% लोगों ने कहा है कि घर के कर्ज पर ब्याज में मिलने वाली छूट मौजूदा 1.50 लाख रुपये से बढ़ा कर 5 लाख रुपये की जानी चाहिये। वहीं 82% के मुताबिक पेंशन योजनाओं और एन्युटी के लिए होने वाले भुगतान के लिए अलग से 50,000 रुपये की छूट सीमा दी जानी चाहिये। एसोचैम के इस सर्वे में देश के सभी महानगरों को शामिल किया गया था। सर्वेक्षण में शामिल लोगों में ये 81% लोग 25 से 39 आयुवर्ग के थे।
(देश मंथन, 19 फरवरी 2015)