Tag: South Africa
‘पिच’ नहीं, समग्र प्रदर्शन से तोड़ी द. अफ्रीकियों की दुर्जेयता
पद्मपति शर्मा, वरिष्ठ खेल पत्रकार :
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता पर चाहे जितना भी ग्रहण लगा हो, चाहे दर्शक संख्या में कितनी भी कमी आ रही हो। परंतु यह निर्विवाद स्वीकार करना ही होगा कि किसी भी टीम और खिलाड़ी की श्रेष्ठता का पैमाना यानी उसकी परख खेल के इस दीर्घावधि संस्करण में प्रदर्शन ही है, जिसमें केवल स्किल, तकनीकी पांडित्य ही नहीं, इसमें आपके धैर्य, मनोदशा और एकाग्रता का तेजाबी इम्तहान भी होता है।
हार-हार-हार और हार..! आखिर कब थमेगा सिलसिला
पद्मपति शर्मा, वरिष्ठ खेल पत्रकार :
वानखड़े 'भूतो न भविष्यति' बल्लेबाजी का बना गवाह। सिक्के की उछाल में मिली मात और भोथरी गेंदबाजी ने सिरीज का फाइनल का किस तरह से नशा उखाड़ दिया, यह बताने की जरूरत नहीं और यह भी नहीं कि हर किसी का समय होता है मिस्टर धोनी। बाजुओं में जो ताकत आपके थी वह जाती रही और कितने गरीब नजर आये आप बल्ले से, यह भी दर्शकों ने देखा। हार, हार और हार यही बदा है देश के भाग्य में शायद। जो सिलसिला आस्ट्रेलिया से शुरू हुआ, वह आज तक थमा नहीं। बांग्लादेश तक ने पानी पिला दिया था तो यह महाबली द. अफ्रीका है।