ताकतवर को चाहिए आरक्षण

0
128

आलोक पुराणिक, व्यंग्यकार :

पटेल असमर्थता या कमजोरी के आधार पर नहीं, ताकत के आधार पर आरक्षण माँग रहे हैं, संदेश साफ है कि हमारे वोट चाहिए, तो हमारी बात सुननी ही होगी, माँग नाजायज या जायज है, यह मसला नहीं है। हम ताकतवर जाति हैं, तो बात सुननी होगी।

बहुत जल्दी संभव है केरल में मुस्लिम नेता इस आधार पर रिजर्वेशन माँगेगे क्योंकि वह वहाँ बहुमत में हैं। हम ताकतवर हैं, बात सुननी होगी। खेल ताकत का है, तर्क का नहीं है, बहस का नहीं है। अब आरक्षण की डिबेट नये सिरे से शुरू होने की संभावना है – जो जहाँ पर ताकतवर है, वह अपनी ताकत सबके साथ साझा करे।

गुजरात के एक मित्र बता रहे थे कि पटेलों के विशाल कारोबारों पर, पटेलों की विशाल जमींदारियों पर, विशाल बिजनेस साम्राज्यों पर गुजरात की नान-बिजनेस, नान-खेतिहर जातियाँ आरक्षण माँगना शुरू कर सकती हैं। तर्क यह है कि आपको नौकरी में आरक्षण चाहिए, ले लीजिये, पर अपने बिजनेस में दूसरी उन जातियों को जातिगत आधार पर नौकरी में आरक्षण दीजिये, दूसरी उन जातियों को कंसेशनल रेट पर आरक्षित शेयर दीजिये, जिनके पास बिजनेस नहीं है। आरक्षण हर तरीके से वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने की एक्सरसाइज है। पटेल गुजरात की मुख्यधारा में अब से नहीं बहुत पहले से हैं। सिर्फ गुजरात नहीं, अमेरिका की मुख्यधारा में भी हैं। पटेल वंचित तबका है, ऐसा तो कोई अन्धा भी नहीं कह सकता।

कुछ पटेलों को हो सकता है कि लगता हो कि शिक्षा या सरकारी नौकरियों में उनकी भागीदारी बहुत ज्यादा नहीं है। तो इसके लिए सामान्य रास्ते से जाकर मेहनत करके अपनी जगह बनायें। वंचितों के हक में घुसपैठ क्यों कर रहे हैं। कल को कोई पटेलों के कारोबारों, जमीनों में इस तरह से हक माँगने लगे कि कोई जाति सरकारी नौकरी में ज्यादा है पर उसके पास जमीन नहीं है, कारोबार नहीं है, तो पटेल उनसे अपनी जमीन-कारोबार साझा करें क्योंकि जमीन-कारोबार से वंचित तबका भी एक तरह से वंचित तबका ही है। आरक्षण एक तरफा ना हो, जिसके पास जो है, वह दूसरों को दे, और जो नहीं है, वो दूसरों से ले। आरक्षण का मतलब यह नहीं हो सकता कि खेती, बिजनेस पर साम्राज्य स्थापित करके सरकारी नौकरियों पर भी कब्जे के आरक्षण का आंदोलन छेड़ दें। -एक गुजराती मित्र आरक्षण की यह व्याख्या भी कर रहे थे।

(देश मंथन, 27 अगस्त 2015)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें