एयरटेल पर इंटरनेट वॉयस कॉल हुआ 16 गुना महँगा

0
222

देश मंथन डेस्क :

क्या आप भी एयरटेल यूजर्स हैं और आप भी इंटरनेट वॉयस कॉल के जरिए दोस्तों से बाते करते हैं? तो सावधान हो जाईये, क्योंकि एयरटेल ने स्मार्टफोन एप्स लाइन, बाइवर और स्काईप के जरिए वॉयस कॉल के डॉटा चार्ज में 16 गुणा से अधिक वृद्धि की घोषणा की है। 

यानी अगर आप 2जी यूजर है और इंटरनेट डॉटा के जरिए वॉयस कॉल कर रहें है तो कंपनी मुताबिक आपको 1 जीबी तक डॉटा के लिेए 10, 000 रुपये चुकाने पड़ेंगे और अगर 3जी यूजर हैं तो आपको 1 जीबी डॉटा के लिए 4, 000 चुकाने पड़ पड़ेंगे। जबकि कंपनी इससे पहले इंटरनेट डॉटा के साथ वॉयस कॉल मुफ्त देती रही है।

ट्राई (TRAI) चेयरमैन राहुल खुल्लर एयरटेल के कदम को किसी तरह से अवैध नहीं मानते हैं। खुल्लर ने बताया कि देश में अभी तक कोई ऐसी नियमन अथवा पॉलिसी नहीं है, जो इंटरनेट डॉटा दरों की तटस्थता बरकरार रखने की बात कहती हों। हालाँकि वे मानते हैं कि एयरटेल ने इंटरनेट डॉटा तटस्थता सिद्धाँत की अवहेलना की है।

वहीं, एयरटेल की उक्त घोषणा पर दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार मामले की समीक्षा करेगी तत्पश्चात एयरटेल द्वारा घोषित नये डॉटा प्लान पर सरकार कोई प्रतिक्रिया करेगी।

गौरतलब है अभी एयरटेल यूजर्स को इंटरनेट के 2जी नेटवर्क पर प्रति 10 केबी डॉटा यूजेज पर 4 पैसे चुकाने होते हैं जबकि 3जी नेटवर्क पर प्रति 10 केवी के लिए 10 पैसे चुकाने पड़ते हैं। हालाँकि एयरटेल ने शनिवार को थोड़ी नरमी का संकेत देते हुए कहा है कि वॉयस कॉलिंग के लिए डॉटा यूजेज की शर्ते अभी तुरंत लागू नहीं होंगी, लेकिन अगले कुछ हफ्तों के दौरान यह कई चरणों में लागू होगा।

एयरटेल ने इंटरनेट वॉयस कॉल पर डॉटा दरों में वृद्धि पर सफाई देते हुए कहा है कि कंपनी की बेवसाइट पर प्रदर्शित इंटरनेट डॉटा प्लान सिर्फ इंटरनेट ब्राऊजिंग के लिए है। कंपनी के मुताबिक वह जल्द ही इंटरनेट के जरिये वॉयस कॉल सुविधा के लिए एक स्वतंत्र पैक लाने की योजना बना रही है।

निःसंदेह यह पहला मौका है जबकि किसी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी इंटरनेट के जरिए वॉयस कॉल सुविधा के लिए अगल चार्ज निर्धारित किए हैं। वैसे, देश में मौजूद तमाम ऑपरेटर कंपनियां पहले ही व्हॉट्सएप, लाइन, स्काईप के जरिये वॉयस कॉल की सुविधा के नियमन की मांग कर चुकी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें