रिलायंस ने पेश किया सस्ता 4जी स्मार्टफोन

0
339

देश मंथन डेस्क :

रिलायंस ने लाइफ के साथ मिलकर  2,999 रुपये में 4G स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। यह फोन आपको चार वर्जन लाइफ फ्लेम3, फ्लेम4, फ्लेम5 और फ्लेम6 के नाम से मिलेंगे।

कंपनी का दावा है कि कि यह वोल्टी यानी वॉयस ओवर एलटीई तकनीक से लैस स्मार्टफोन है और इससे पहले किसी भी कंपनी ने इतना सस्ता वोल्टी स्मार्टफोन ऑफर नहीं किया। इन स्मार्टफोन में आपको एचडी क्वालिटी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉल से वीडियो कॉल और वीडियो कॉल से वॉयस कॉल में मनमाफिक स्विचिंग, मल्टीपार्टी वीडियो और वॉयस कांफ्रेसिंग की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं लाइफ ब्रांड के सभी स्मार्टफोन्स आपको फ्री जियो प्रीव्यू ऑफर के साथ मिलेंगे। यानी ग्राहक जियो की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। 

(देश मंथन, 09 जुलाई 2016)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें