मर्सिडीज (Mercedes) की जीएल 63 एएमजी (GL 63 AMG) कार भारत में

0
91

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेन्ज (Mercedes Banz) ने भारतीय बाजार में नयी कार पेश की है।

 

कंपनी के एसयूवी श्रेणी में 7जी-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ सात सीटों वाली जीएल 63 एएमजी (GL 63 AMG) कार में वी8 5.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है।       

कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से कार में एंटी थेफ्ट सुरक्षा सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, थर्मोट्रॉनिक, रात में दुर्घटना से बचने के लिए इन्फ्रेयर्ड हैडलैंप्स और ड्राइवर फिटनेस सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय इंतजाम किये हैं। कार के इंटीरियर को काफी आकर्षित लुक दिया गया है, जिसमें स्टाइलिश लाइटें, रियर सीट पर इंटरटेनमेंट सिस्टम आदि की सुविधा दी गयी है। गौरतलब है कि इस साल भारतीय बाजार में पेश होने वाली यह कंपनी की चौथी कार है।    

मर्सिडीज जीएल 63 की शुरुआती कीमत 1.66 करोड़ रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2014) 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें