शियोमी रेडमी 4जी नोट, देखा क्या?

0
190

देश मंथन डेस्क :

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शियोमी लेकर आयी है फोर्थ जनरेशन बेस्ड स्मार्टफोन। जी हाँ, रेडमी नोट 4जी नाम से भातीय बाजार में लाँच यह फोन सुपरहिट हो रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन रेडमी नोट 4जी की 40, 000 यूनिटें बिक गयी, क्योंकि इसकी कीमत इसके फीचर्स को देखते हुए बेहद कम जो हैं। क्योंकि तमाम खूबियों के साथ रेडमी नोट 4जी महज 9,999 रुपये में उपलब्ध है।

आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर रेडमी नोट 4जी में नया क्या है। 185 ग्राम वजनी रेडमी नोट की एलसीडी डिस्प्ले 5.5 इँच है। हालाँकि इसकी डिजाइन रेडमी 1एस जैसा ही है, लेकिन इसमें अलग से एक नेविगेशन बटन दिया गया है।

1.6G हर्ट्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक MTK6592 SoC प्रोसेसर से लैश रेडमी नोट में 2जीबी रैम है, लेकिन लॉलीपॉप की मौजूदगी के बीच रेडमी नोट को एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया जाना सवाल उठाता है। रेडमी नोट में 8GB की इंटरनल मेमोरी है, लेकिन इसकी मेमोरी क्षमता को 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

वैसे, कैमरे के शौकीन लोगों के लिए रेडमी नोट 4जी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि ऑटो फोकस सुविधायुक्त रेडमी नोट का रीयर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है, जो सेल्फी शौकीनों के लिए जबरदस्त पसंद कहा जा सकता है।

(देश मंथन, 1 जनवरी, 2015)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें