दागियों पर बनी फिल्म फ्लाप हो जाए

0
167

पद्मपति शर्मा, वरिष्ठ खेल पत्रकार :

13 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म अजहर के प्रमोशन के दौरान एक टीवी चैनल से पूर्व भारतीय कप्तान और कांग्रेसी सांसद रह चुके ‘दागी’ अजहर का वाक आउट कोई चौंकाने वाली घटना नहीं थी बल्कि यह तो होना ही था।

बताने की जरूरत नहीं कि फिक्सर सट्टेबाजों से पैसे लेकर भारतीय टीम को बेचने के आरोपी अजहर से जब चैनल के एंकर ने यह सवाल पूछा कि बताइए हाँ या ना में कि आपने पैसे लिए थे ? इस पर अजहर वाक आउट कर गये और मार्केटिंग टीम के लाख समझाने के बावजूद कैमरे पर नहीं लौटे। 

ठीक है कि ‘ईमानदार शिरोमणि’ कांग्रेस ने मैच फिक्सिंग में प्रताड़ित अजहर को मुस्लिम बाहुल्य मुरादाबाद सीट से लोकसभा में पहुँचा दिया था, जबकि उसको क्रिकेट बिरादरी से अछूत घोषित किया जा चुका था। बताया जाता है कि अजहर की इस बायो पिक फिल्म के निर्माण के पीछे कुछ बाहुबली माफियाओं का हाथ है। वैसे अभिनेता जितेंद्र की पत्नी शोभा और पुत्री एकता कपूर के साथ ही सोनी का नाम है बतौर फिल्म निर्माता। 

धोखाधड़ी, फरेब और बेईमानी अब उद्वेलित नहीं करते जन मानस को। शायद इसीलिए अजहर पर फिल्म बनी। सच तो यह है कि करियर की शुरुआत में एक सीधा सादा और कलाई की जादूगरी से दर्शकों को सम्मोहित करने वाला क्रिकेटर नब्बे के दशक में खुद को सट्टा माफियाओं को बेच बैठा। पहली पत्नी नौरीन को तलाक दे कर एक ऐसी अभिनेत्री से उसने निकाह कर लिया जो वर्षों तक अभिनेता सलमान खान के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह चुकी थी। कहते हैं कि संगीता बिजलानी को साजिशन अजहर के पास भेजा गया था। मैच फिक्सिंग में फँसते ही बिजलानी ने अज्जू से किनारा कर लिया और पुराने आशिक के पास लौट गयी। 

चुम्मा एक्सपर्ट इमरान हाशमी, प्राची देसाई और नरगिस फाकरी अभिनीत इस फिल्म में देखना है कि किस तरह से अजहर को महिमा मंडित किया गया है और कैसे उसके पापों पर सफाई दी गयी है। दो राय नहीं कि यदि अज्जू दलदल में न धंसे होते तो दो बेटों की माँ नौरीन को किसी विदेशी से दुबारा निकाह न करना पड़ता। अजहर का मंत्रमुग्ध करने वाला बल्लेबाजी कौशल और चीते सरीखा क्षेत्ररक्षण ही दर्शकों के जेहन में रहता। फिल्म सुपरहिट होती ‘भाग मिल्खा भाग’ की तरह। मगर फिक्सर का टैग लगा रहने से फिल्म की टिकट खिड़की पर सफलता को लेकर संशय है। सुना है कि संगीता के अलावा एक और टेंटेड क्रिकेटर मनोज प्रभाकर फिल्म के निर्माता पर मान हानि का मुकदमा करने वाले हैं। मेरी कामना यही कि फिल्म फ्लाप हो ताकि भविष्य में कोई दागियों पर फिल्म बनाने का दुस्साहस न कर सके।

(देश मंथन, 15 मई 2016)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें