सीसैट – जरा एक बार फिर से समझ लें!

0
120

प्रियभांशु रंजन, पत्रकार : 

किसी ने कभी भी अंग्रेजी हटाने की माँग नहीं की थी। यदि अंग्रेजी हटाने का मामला होता तो मुख्य परीक्षा में 300 अंकों के अंग्रेजी के कंपलसरी पेपर को हटाने की भी माँग की गयी होती। अंग्रेजी के इस पेपर को क्वालिफाई करना होता है।

यदि आपने इस पेपर को क्वालिफाई नहीं किया तो आपके बाकी के पेपर चेक नहीं होंगे।

छात्रों की माँग थी कि सीसैट के पेपर में अंग्रेजी माध्यम, खासकर साइंस और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के लोगों को अनुचित फायदा मिलना बंद हो। दरअसल, अंग्रेजी माध्यम, खासकर साइंस और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले लोग सीसैट की तैयारी या तो करते नहीं और यदि करते भी हैं तो परीक्षा से एक-दो महीने पहले। इसके बावजूद उन्हें 200 में से 190 अंक तक आते हैं। और जीएस के 200 अंकों में उन्हें 50 अंक भी आ गये तो प्रीलिम्स में उनका सेलेक्शन हो जाता है। जबकि हिंदी माध्यम के छात्र साल भर सीसैट के साथ-साथ जीएस की भी तैयारी करते हैं। हिंदी माध्यम के लोग घटिया अनुवाद और तकनीकी सवालों की वजह से सीसैट में ज्यादा से ज्यादा 120-130 अंक ला पाते हैं । जबकि जीएस का कोई निश्चित सिलेबस तो होता नहीं। अनंत महासागर का दूसरा नाम है जीएस। कोई लाख पढ़ ले जीएस में 100 अंक तक बहुत मुश्किल से पहुँचता है। ऐसे में अंग्रेजी माध्यम वाले तो दूसरे माध्यम वालों को प्रीलिम्स में ही पीछे छोड़ देते हैं। क्यों, क्योंकि वो मैथ्स, रीजनिंग और अंग्रेजी के सवाल चुटकी में हल कर लेते हैं।

रही बात सीसैट में अंग्रेजी के उन 7-8 सवालों की जिसके अंक मेरिट में न जोड़ने की घोषणा सरकार ने आज की है। सीसैट के पेपर में English Comprehension का एक सवाल 2.5 अंक का होता था। यदि 8 सवाल पूछे गये, तो करीब 20 अंक पाने की संभावना रहती थी। इन सवालों को हिंदी मीडियम के कैंडिडेंट भी आसानी से हल कर करते थे। अब सरकार ने कहा है कि इन सवालों के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जायेंगे। मतलब हिंदी मीडियम वालों को जो भी थोड़े बहुत अंक मिलते थे, वो भी गये।

सरकार को सीसैट का पेपर क्वालिफाइंग बनाना चाहिए था जिससे किसी को कोई शिकायत नहीं होती। अंग्रेजी माध्यम के छात्र इसके स्कोर का अनुचित फायदा नहीं उठा पाते। और जीएस में हर माध्यम के छात्र के बीच बराबर का मुकाबला होता !!!

(देश मंथन, 05 अगस्त 2014)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें