उलटे चाँद के देश में!

0
250

कमर वहीद नकवी , वरिष्ठ पत्रकार :

जिस देश में चाँद उलटा निकल सकता है, हम उस देश के वासी हैं! बात अफवाह की नहीं है, जो अभी आये भूकम्प के बाद फैली और तेजी से फैली, लेकिन उतनी ही तेजी से खारिज भी हो गयी। बात अफ़वाह के बहुत आगे की है! और बात मामूली नहीं, बहुत गहरी है।

इतनी गहरी कि यह आपको तय करना है कि आगे आनेवाली पीढ़ियों को आप क्या देकर जाना चाहते हैं?

बहुत-से लोगों को चाँद उलटा दिख गया, उससे भी कहीं ज्यादा लोगों ने यह सुन-पढ़-जान कर तुरन्त मान भी लिया कि चाँद उलटा निकल आया है! क्या मतलब है इसका और क्यों यह मतलब बड़ा गहरा है?

इधर मंगलयान, उधर उलटा चाँद!

अब जरा सोचिए। क्या आज से तीस-चालीस साल पहले भी कोई चाँद को देखता और उसे लगता कि आज चाँद उलटा निकला है? और फिर वह किसी और को यह बात बताता तो वह भी मान लेता? और फिर अफ़वाह फैल जाती और बहुत-से लोगों को लगने लगता कि चाँद सचमुच उलटा निकल आया है? और क्या सौ साल पहले, दो सौ साल पहले, चार सौ साल पहले या हजार-दो हजार साल पहले भी कभी किसी को लग सकता था कि चाँद आज उलटा निकल आया है? जिस दौर में लोग मानते थे कि पृथ्वी थाली की तरह चिपटी है, उस दौर में भी किसी को कभी चाँद उलटा नहीं दिखा, तो आज जब देश मंगलयान पर तालियाँ पीट रहा है, सूचना क्रान्ति की सुनामी है, मोबाइल, इंटरनेट, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, गूगल और न जाने क्या-क्या ऐसा हरदम हाथ में है, जिस पर संसार की हर सूचना चुटकियाँ बजाते उपलब्ध हैं, बड़े-बड़े महँगे नामी-गिरामी लकदक स्कूल हैं, हाई-फाई पढ़ाई है, डिग्रियों पर डिग्रियाँ हैं, तब ऐसा क्यों हो गया कि चाँद उलटा दिख गया? लाखों साल पहले जब आदमी ने धरती पर कदम रखा था, जब अक्षर भी उसके पास नहीं थे, तब से लेकर अभी तीस-चालीस साल पहले तक ऐसा क्यों नहीं हुआ कि किसी को लगा हो कि आज चाँद उलटा निकला है क्या?

दुनिया फैल गयी, अनुभव सिकुड़ गये!

तो आज ऐसा क्यों हो रहा है? पिछले तीस-चालीस बरसों में ऐसा क्या बदल गया कि चाँद उलटा दिखने लगे? पढ़ तो बहुत लिया, लेकिन देखा क्या? दरअसल, देखना और देख कर जानना बन्द हो गया है। यही समस्या है। आदमी की दुनिया बहुत बड़ी हो गयी है, अनुभव का दायरा लगातार छोटा हो रहा है! अब अगर शहरों में रातों को इतनी रोशनी रहती है कि चाँदनी के होने या न होने का पता ही न चले तो किसकी नजर चाँद पर जायेगी और कैसे पता चलेगा कि चाँद की कलाएँ कैसे घटती-बढ़ती और बदलती हैं? देख कर और कर के सीखने के अवसर ही खत्म होते जा रहे हैं। जीवन के तमाम छोटे-छोटे अनुभव अब बच्चों को सीधे नहीं मिलते। जो मिलता है, वह किताबों से मिलता है।

इस बात ने एक बहुत बड़ा फर्क डाला है। जो अनुभव आप सीधे करते हैं, उसे तमाम तरह से परख कर देखते हैं, तमाम तरह की जिज्ञासाएँ होती हैं, ऐसे क्या होता है, वैसे क्या होता है, ऐसा क्यों होता है, वैसा क्यों नहीं होता, ऐसा करने से क्या होता है, वैसा करने से क्या होता है? तो ऐसे सवालों को परखते-जाँचते जो महसूस किया, पूरी तरह से महसूस किया। और उसके बाद कोई अगर कहे कि आपने जो महसूस किया, वह वैसा नहीं होता बल्कि दूसरी तरह से होता है तो आप तब तक मानते नहीं, जब तक खुद उसे फिर कर के देख न लें! लेकिन जब बच्चे के सब कुछ सीखने की शुरुआत स्कूल और किताबों से ही हो, तीन साल की उम्र से उसके निजी अनुभवों की दुनिया बस यहीं सिमट जाये, तो बच्चा जो सीखेगा, किताबों से ही सीखेगा और वही उसका अन्तिम सत्य बन जायेगा! उस पर उसके दिमाग में सवाल उठेंगे ही नहीं, क्योंकि उन सवालों को सीधे जाँचने का उसके पास कोई साधन ही नहीं! किताब से सीखने और अनुभव कर के सीखने में यही फर्क है। बच्चा यह जानता है कि किताब में पाठ के नीचे जो चार-पाँच सवाल होते हैं, उनके जवाब रट कर परीक्षा पास की जाती है, बस! लेकिन अनुभव से जो सवाल उपजते हैं, उनके जवाब जब तक मिलते नहीं, मन कुलबुलाता रहता है। और जब जवाब मिल जाते हैं, तो वह कभी भूले नहीं जा सकते क्योंकि वह रट कर नहीं, ढूँढ कर पाये गये हैं!

सबसे बड़ा सवाल कि सवाल क्यों नहीं उठते?

अनुभव से नहीं सीखेंगे, तो सवाल नहीं उठेंगे! इसीलिए ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर लोग इस बात पर विश्वास करते चले गये कि चाँद उलटा निकला है। इतने सारे पढ़े-लिखे लोगों के मन में यह छोटा-सा सवाल क्यों नहीं उठा कि क्या कभी ऐसा सम्भव है? और अगर किसी दिन ऐसा हुआ तो क्या हमारा सौरमंडल सेकेंडों में तबाह नहीं हो जायेगा? क्या हम फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करने के लिए बचे रहेंगे? आज के युग में जब विज्ञान घर-घर में है, पढ़ने-लिखने, बोलने-बतियाने, कपड़े धोने से लेकर खाना बनाने तक और टीवी देखने से लेकर मच्छर मारने तक घर का कोई काम विज्ञान और तकनालाजी के बिना सम्भव नहीं है, जब मेडिकल साइन्स के चमत्कार रोज सामने आ रहे हों, ऐसे में लोगों के मन में अगर यह मामूली – सा सवाल भी न उठे कि चाँद भला उलटा कैसे निकल सकता है, तो यह आज के समाज का सबसे बड़ा सवाल है!

ऐसे छोटे-छोटे और स्वाभाविक सवालों का न उठना बड़ा सवाल क्यों है? वह कहावत है न कि आदमी अनुभवों से सीखता है। अनुभव सिर्फ सिखाता और ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि आदमी को उसके आसपास के संसार से, चीजों से, आदमियों से जोड़ कर भी रखता है! फिर वहीं से सवाल उठते हैं और वहीं से उत्तर भी मिलते हैं। अनुभव की जड़ों के जरिये ही जीवन-रस मन तक पहुँचता है और अगर यह मानवीय अनुभव न हो तो आदमी भी जड़ हो जाता है और समाज भी! इसीलिए केवल किताबी ज्ञान कुछ नहीं सिखाता, जड़ बना देता है। वर्चुअल क्लासेज, इंटरनेट यह सब ज्ञान बाँटेंगे, लेकिन अनुभव नहीं दे पाते हैं और अनुभव करना भी नहीं सिखा पाते हैं। इसीलिए हम सवाल करने की प्रवृत्ति खोते जा रहे हैं और जो जानकारी हमें मिलती है, उस पर सहज विश्वास करने लगे हैं।

रोबोट सवाल नहीं करते, कुछ समझे आप?

रोबोट और कम्प्यूटर सवाल नहीं करते। वह उतना ही कर सकते हैं और वही काम कर सकते हैं, जिसके लिए वह बनाये गये हैं और जितनी जानकारी उनकी मेमोरी में ठूँसी गयी है। उस जानकारी के सिवा वह कुछ नहीं जानते, उस जानकारी पर वह कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकते। क्यों? इसलिए कि उनका अपना कोई अनुभव नहीं होता!

इसलिए हम अगर जीवन के अनुभवों से कटते जायेंगे, तो एक दिन मानवीय रोबोट के अलावा कुछ नहीं रह जायेंगे! सोशल मीडिया पर इस बात को देख कर मैं अब तक बहुत हैरान होता था कि लोग हर जानकारी पर बिना सोचे-समझे विश्वास कैसे कर लेते हैं, तुरन्त उस पर ‘रिएक्ट’ कैसे कर देते हैं, तुरन्त किसी घटना या व्यक्ति के बारे में राय क्यों बना लेते हैं, वह एक पल के लिए क्यों नहीं सोचते कि जो लिखा गया है, वह गलत भी हो सकता है। इसीलिए दंगों में आजकल सोशल मीडिया का भयानक इस्तेमाल होने लगा है। जो ‘फीड’ कर दिया गया, उस पर चल पड़े रोबोट की तरह! इसलिए अगर आप अपने समाज को रोबोट नहीं बनाना चाहते तो अपने बच्चों को अनुभव की दुनिया में ले जाइए!

(देश मंथन, 02 मई 2015)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें