पपेटियर

0
251

अमिष श्रीवास्तव, वॉयस ऑफ अमेरिका :

श्रीमती सोनिया गाँधी कांग्रेस के सवा सौ साल के इतिहास मे सबसे लंबे समय तक रहने वाली अध्यक्ष हैं। बेकार की जानकारी है ये, लेकिन दे रहा हूँ क्योंकि एक बार पढ़ कर मैं चौंक गया था।

चौंका क्यों, पता नहीं! खैर, कहा जाता है कि सोनिया ने पर्दे के पीछे रह कर रिमोट कंट्रोल की तरह से पार्टी और सरकार ऐसी चलायी कि भारत के प्रधानमंत्री पद की हैसियत ही गिरा दी। प्रधानमंत्री को पपेट यानी पुतला बना डाला। लेकिन पपेट शो में कठपुतली गलत तरीके से नाचने लग जाये या गिर जाये तो गलती कठपुतली नचाने वाले की होती है। ये भी पता ही है आपको!

पता ये नहीं है कि आखिर केजरीवाल सोनिया गाँधी पर कोई सवाल क्यों नहीं दाग रहे हैं? हो सकता है मुझसे छूट गया हो। बतायें?

तमाम कठपुतलियाँ आपके सामने मंच पर पड़ी हैं। चिल्लाते रहिये। लेकिन वे तो गूंगी और बहरी होती हैं। पपेटियर यानी उन्हें नचाने वाला पर्दे के पीछे से बच के भाग ना जाये कहीं!

(देश मंथन, 22 मार्च 2014)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें