जब गर्दिश में हों तारे

0
271

दुर्दिन जो ना कराये। अपने दौर के कामयाब अभिनेता और मशहूर फिल्मकार मनोज कुमार। देशभक्ति की भावना से भरी-पूरी फिल्मों के चलते जिन्हें भारत कुमार कहा जाता था।

अनूप जलोटा…जिनके भजनों ने कभी देश और विदेश में धूम मचायी थी, जो एक समय देश के जाने माने गजल गायक भी थे। मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल…। गुलशन कुमार के जमाने में हर तीसरा गाना अनुराधा पौडवाल का गाया होता था। मुकेश खन्ना, जिनका महाभारत में भीष्म का किरदार आज भी आदर के साथ याद किया जाता है और वो बच्चे अब बड़े हो चुके हैं, जो कभी इस ‘शक्तिमान’ के दीवाने हुआ करते थे।

ये सभी अपने दौर के स्टार थे, लेकिन आज तारे गर्दिश में हैं। इन सभी को टीवी के एक आधे घंटे के विज्ञापन में देखा तो मन कचोट गया। ये सभी मिलकर हनुमान चालीसा यंत्र बेचते दिखायी दिये। मेक अप पुता चेहरा, बदन पर हनुमान जी के चित्रों का छपा अंगवस्त्र, चेहरे पर ओढ़ी हुई मुस्कान..। हनुमानचालीसा यंत्र की महिमा बखान रहे थे। सब झूठ, सोलह आना झूठ, सभी फरेबी कहानियाँ। अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल गाकर महिमा बखान रहे थे तो मनोज कुमार और मुकेश खन्ना कुछ ऐसा बयां कर रहे थे जैसे ये यंत्र अगर रंक पहन ले तो राजा बन जायेगा, छात्र पहन ले तो टॉप कर जायेगा। लड़की पहन ले तो शादी हो जायेगी। क्लर्क पहन ले तो आईएएस बन जायेगा। विधायक पहन ले तो मंत्री बन जाये, केजरीवाल पहन लें तो प्रधानमंत्री बन जायें, पूरा देश पहन ले तो अमेरिका को कब्जे में ले लेगा।

ये सभी सितारे अपने गर्दिश के दिनों में बिकने को तैयार थे, तो बाजार ने इन्हें कूड़े के भाव खरीदकर पूर्व में कमाई इनकी सोने सरीखी सारी साख बेच डाली। अपना माल बेचने के लिए इनसे बेहतर और सस्ते सिलिब्रेटी और कहाँ मिलते। दर्शकों को साफ संदेश-इतना बड़ा देशभक्त मनोज कुमार, इतना बड़ा अभिनेता मुकेश खन्ना, सैकड़ों भजन गाने वाले अनूप जलोटा भला क्या झूठ बोलेंगे। इनकी किस्मत हनुमान चालीसा यंत्र ने बदली तो आपकी पल भर में बदल देगा।

मुझे इन सितारों से बहुत ज्यादा शिकायत नहीं है। लेकिन इनके इस स्तर पर आ जाने से थोड़ा डर जरूर गया हूँ। सुना था कि शेर भले ही मर जाये, लेकिन घास नहीं खाता, अब इन ‘शेरों’ को तो भूसा खाते देख रहा हूँ, सहमना स्वाभाविक है। पता नहीं कल किस्मत क्या करने पर मजबूर कर दे।

(देश मंथन, 05 मई 2014)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें