‘पीके’ में भी दर्शकों की हजामत बनायेंगे आमिर

0
239

शिव ओम गुप्ता :

वैसे तो आमिर खान ने गजनी के प्रचार के लिए लोगों के बाल काटे थे, मगर उनकी आज रिलीज हुई फिल्म ‘पीके’ के टिकट के दाम दर्शकों की हजामत बना रहे हैं। खान तिकड़ी की फिल्में जब थिएटर में रिलीज होती हैं, तो टिकट दरें अमूमन बढ़ ही जाती हैं। इसलिए अगर आप ‘पीके’ देखने का मन बना रहे हैं तो अपनी जेब ज्यादा ढीली करने के लिए तैयार रहें।

मुंबई पीवीआर में फिल्म पीके के मॉर्निंग शो के टिकट दूसरी फिल्मों की तुलना मे 50% से अधिक कीमतों में बेचे जा रहे हैं। हालाँकि इससे पहले सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के लिए भी दर्शकों की जेबें कटी थीं। शाहरूख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए भी दर्शकों की जेबों पर डाका डाला गया था।

लेकिन आमिर खान की ‘पीके’ की टिकट दर में 50% से अधिक की वृद्धि ने दर्शकों की जेबों पर कहीं ज्यादा बोझ डाल दिया है। मुंबई के अंधेरी पीवीआर में ‘पीके’ के मॉर्निंग शो के टिकट 150 रुपये की सामान्य दर के बदले 230 रुपये में बेचे जा रहे हैं।  मुंबई और दिल्ली दोनों शहरों के दर्शकों को पीके के लिए सामान्य से 50% से अधिक कीमत चुकाने पड़ रहे हैं। 

मशूहर निर्देशक राजीव हिरानी निर्देशित फिल्म पीके का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। इसमें आमिर खान और अनुष्का शर्मा के अलावा सुशांत राजूपत और संजय दत्त सहायक भूमिका में है।

आमिर की पिछली फिल्म धूम-3 की रिलीज के वक्त भी टिकटों के दरों मे ऐसी ही वृद्धि की गयी थी। धूम-3 ने रिकॉर्ड 3 दिनों में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर बॉलीवुड इतिहास की सबसे कामयाब फिल्म बन गयी थी।

फिल्म जानकारों के मुताबिक टिकट दरों में वृद्धि का मकसद फिल्म को वीकेंड (तीन दिन) में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में पहुँचाना है। मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर ही नहीं, इस खेल में तीनों खानों की तिकड़ी माहिर है। वीकेंड में दर्शकों को थिएटर में खींच कर लाने के लिए मार्केटिंग, प्रमोशन और विवाद हर तरह का तड़का लगाया जाता है।

आमिर खान की पिछली फिल्म धूम-3 औसत कहानी के बावजूद 300 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर गयी। सलमान खान की फिल्म किक भी औसत कहानी के बावजूद 300 करोड़ के क्लब में पहुँच गयी और शाहरूख की पिछली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर बोरिंग कहानी के बावजूद तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाने में कामयाब रही।

(देश मंथन, 19 दिसंबर 2014)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें