विद्युत प्रकाश मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार :
देश में बजरंग बली के लाखों मन्दिर होंगे, पर इनमें खुल्ताबाद का भद्र मारुति मन्दिर काफी अलग है।
एलोरा गुफाओं के बाद हमारा अगला पड़ाव था भद्र मारूति। खुल्ताबाद गाँव में स्थित इस मन्दिर में लेटे हुए हनुमान जी की विशाल प्रतिमा है। इस तरह के लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा देश में सिर्फ इलाहाबाद में हैं। एलोरा से भद्रा मारूति की दूरी तीन किलोमीटर है।
यहाँ पर हनुमान जयंती और रामनवमी के समय भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। कहा जाता है कभी खुल्ताबाद का नाम भद्रावती था। यहाँ के शासन का नाम भद्रसेन था। वह भगवान राम का अनन्य भक्त था। अक्सर वह राम धुन में डूबा रहता था। एक बार हनुमान जी ने भद्रसेन को राम की धुन में मगन होकर गाते हुए सुना। हनुमान जी को संगीत इतना अच्छा लगा कि वे वहीं पर सो गये। इसे हनुमान जी की भाव समाधि कहा जाता है। ये हनुमान जी का अदभुत रूप है जो अन्यत्र देखने को नहीं मिलता। जब भद्रसेन ने अपना गाना खत्म किया तो उसने पाया कि हनुमान जी उसके आगे सो रहे हैं। तब भद्रसेन ने हनुमान जी से आग्रह किया कि वे यहीं पर हमेशा के लिए विराजमान हों और भक्तों को आशीर्वाद दिया करें। इसलिए भद्र मारुति मन्दिर का हनुमान भक्तों में खास महत्व है।
हमें मन्दिर के आसपास निर्माण कार्य चलता हुआ दिखायी दिया। मन्दिर को और भव्य बनाने की तैयारी जारी है। हमारे बीएचयू के दोस्त जीतेंद्र यादव जो आरपीएफ में पदस्थापित हैं, ने सलाह दी थी इस तरफ आयें तो भद्र मारूति के जरूर दर्शन करें। जय बजरंग बली…
देश में और भी हनुमान जी के विलक्षण मन्दिर हैं। इसी क्रम में इंदौर के उलटे हनुमान मन्दिर है। यह भारत कि एक मात्र उलटे हनुमान कि प्रतिमा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर के गिरिजाबंध हनुमान मन्दिर में स्त्री रूप में हनुमान प्रतिमा है। इन सबसे अलग गुजरात के जाम नगर के बाल हनुमान मन्दिर है।
(देश मंथन, 30 अप्रैल 2015)