देश मंथन डेस्क :
आधुनिक फीचरों से लैश टाटा मोटर्स की नयी हैचबैक कार टाटा बोल्ट जल्द ही सड़कों पर दौड़ने को तैयार है। फिलहाल कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी बुकिंग के लिए आपको चुकाने होंगे महज 11, 000 रुपये। बोल्ट की कीमत 4-5 लाख रुपये तक हो सकती है।
हैचबैक पैसेंजर कार टाटा बोल्ट की डिजाइन अन्य हैचबैक पसेंजर कारों की तुलना में एकदम जुदा और आधुनिक भी है, क्योंकि बोल्ट कार की टेक्नोलॉजी बिल्कुल एडवांस है, जिसका मुकाबला निः संदेह डैटसन गो और मारुति सेलेरियो से होगा।
बोल्ट कार की फीचरों पर नजर डालेंगे तो पायेंगे कि इस सेगमेंट की कारों में टाटा बोल्ट के फीचर्स कहीं आगे हैं। आपको बोल्ट में 5 इंच की टचस्क्रीन, ब्लूटूथ टेक्नॉलोजी, स्मार्ट वॉइस रिकॉगनिशन, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, सोशल मीडिया इंटिग्रेशन और टच फोन कंट्रोल्ड इंटरफेस की सुविधा उपलब्ध है।
टाटा बोल्ट पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें कंपनी टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन, रेवोट्रॉन 1.2 लीटर का इस्तेमाल किया है।
इसमें सेंट्रल एसी वेंट्स सिंगल विंग शेप्ड ग्राफिक्स से जोड़े गए हैं। डीजल वैरिएंट की बात करें तो 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
(देश मंथन, 23 दिसंबर, 2014)