पूरे 12 घंटे ट्रांसफर हो सकेंगे ऑनलाइन फंड!

0
97

देश मंथन डेस्क :

अब रात के 8 बजे भी सैलरी एकाउंट में फंड ट्रांसफर की घंटी बजे तो चौंकियेगा नहीं, क्योंकि रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन फंड ट्रांसफर सुविधा की अवधि को बढ़ा दिया है। यानी अब ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये पूरे 12 घंटे आप फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।

रिजर्व बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यह किया है ताकि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सीमित समस्या को खत्म किया जा सके। इससे फंड ट्रांसफर सुरक्षित होती है।

रिजर्व बैंक के नए दिशा-निर्देश के मुताबिक अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर बैंक वर्किंग डे में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच किया जा सकेगा। जबकि शनिवार को यह सुविधा सुबह 8 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक मिल सकेगी। नई व्यवस्था 29 दिसंबर से लागू होगी।

गौरतलब है रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट प्रणाली के तहत फिलहाल सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है जबकि यह सुविधा शनिवार को दोपहर 2 बजे तक मिलती है। 

(देश मंथन, 16 दिसंबर 2014)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें