बाबा रामदेव लाएं पतंजलि हर्बल स्याही, ताकि नेताजी को खुजली न हो!

0
114

अभिरंजन कुमार, पत्रकार :

इस देश में अगर राष्ट्रविरोधी कार्यक्रम आयोजित करने वालों अथवा उन्हें समर्थन देने वालों को भी पुलिस गिरफ्तार कर ले, तो बड़ी संख्या में लोग सरकार और पुलिस का विरोध करने लगते हैं। अगर किसी बड़ी आतंकवादी घटना के बाद जाँच एजेंसियों को किसी पर शक हो जाए और वह उसे गिरफ्तार कर ले, तो भी अक्सर लोग बवाल काटना शुरू कर देते हैं। लेकिन फिनलैंड-प्रेमी किसी नेताजी पर अगर कोई स्याही मात्र भी फेंक दे, तो उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया जाता है और कोई इसकी आलोचना तक नहीं करता।

हालाँकि फिलहाल मैं अच्छे-बुरे किसी भी नेताजी पर स्याही फेंके जाने का समर्थन नहीं कर रहा, लेकिन स्याही फेंकने वाले की बात सुने और समझे बिना उसकी गिरफ्तारी की आलोचना जरूर करता हूँ। अगर स्याही फेंकने वाले की मंशा बुरी नहीं है, तो कपड़े गंदे होने की स्थिति में नेताजी को मुआवजे में साबुन के पैसे दिलवाए जा सकते हैं। और अगर स्याही से नेताजी को खुजली हो जाती है, तो उन्हें खुजली की दवा भी दिलवाई जा सकती है। लेकिन गिरफ्तारी तो कुछ ज्यादा ही सख्त कदम है।

दरअसल, राजनीति में कई बार ऐसा भी होता है कि चर्चा में आने के लिए या किसी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए या विरोधियों को बदनाम करने के लिए अलग किस्म की राजनीति करने वाले लोग खुद ही अपने ऊपर जूते-चप्पल चलवा लेते हैं या स्याही फिंकवा लेते हैं। ऐसे मामलों में गिरफ्तारी स्याही फेंकने वाले की नहीं, बल्कि अपने ऊपर फिंकवाने वाले की होनी चाहिए।

सवाल है कि अगर कोई नागरिक राज्य में डेंगू, चिकनगूनिया आदि फैले होने और उसकी रोकथाम के उचित इंतजाम न किये जाने से सरकार के किसी फिनलैंड-प्रेमी नेताजी से नाराज हो, तो उसके विरोध को गलत कैसे कहा जा सकता है? हाँ, विरोध के तरीके पर चर्चा जरूर की जा सकती है। आखिर, जनता जिसे कसूरवार मानती है, उसे उसकी ग़लतियों का अहसास कैसे कराए?

क्या पब्लिक पुलिस में जाकर यह एफआईआर दर्ज कराए कि राज्य में डेंगू चिकनगूनिया फैले होने के बावजूद कोई नेताजी फिनलैंड घूमने के लिए क्यों चले गये? या फिर कोर्ट में जाकर पीआईएल दाखिल करे कि उक्त नेताजी से डेंगू चिकनगूनिया के बीच फिनलैंड दौरे की मस्ती वाले वाले पल वापस छीन लेने का महाकाल देवता को आदेश जारी करें? जिसने मस्ती कर ली, वो तो कर ली। उसे वापस कैसे छीनेंगे उससे?

ज़ाहिर है, जनता न तो हर बात के लिए पुलिस और कोर्ट के पास जा सकती है, न ही पुलिस और अदालतें उसे हर समस्या का समाधान दे सकती हैं। इसलिए व्यवस्था में बैठे लोगों का विरोध करने के लिए वह कई दूसरे तरीके भी अपनाती रही है। मसलन,

1. नारेबाजी करना

2. काले झंडे दिखाना

3. घेराव करना

4. पुतले जलाना

और

5. पर्चे-पोस्टर बंटवाना

लेकिन इस तरह के विरोधों से अक्सर वह व्यक्ति, जिसका विरोध किया जाता है, अपने आप को और अधिक महत्वपूर्ण समझने लगता है। उसका नशा और बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में स्याही फेंकना विरोध का एक कारगर तरीका हो भी सकता है, क्योंकि यह फेंकी भले तन पर जाती है, लेकिन लगती जाकर मन पर है। अच्छे-अच्छे बेशर्म लोग भी अपने ऊपर स्याही फेंके जाने से शर्मिंदा हो सकते हैं।

स्याही क्या है? रंग ही तो है। होली में तो सभी एक-दूसरे के ऊपर इसे फेंकते ही हैं। अब आम दिनों में इसका फेंका जाना अगर सही नहीं है, तो इसपर खुल कर चर्चा कर ली जाए। प्यार से फेंकना सही है और विरोध में फेंकना गलत है, तो इसपर भी चर्चा कर ली जाए, लेकिन बिना चर्चा के स्याही फेंकने वालों को इस तरह दंडित न किया जाए, क्योंकि स्याही फेंके जाने से न तो कोई घायल होता है, न उसे खरोंच आती है।

जैसा कि हमने पहले ही कहा कि स्याही से अगर कपड़े गंदे हो रहे हैं, तो नेताजी को साबुन दिलवा दो। अगर खुजली होती है, तो खुजली की दवा दिलवा दो। चाहो तो, स्याही फेंकने वालों के लिए होली की तरह एक एडवायजरी भी जारी करवा दो कि वे सिर्फ हर्बल स्याही का प्रयोग करें। बाबा रामदेव से भी कहा जा सकता है कि वे पतंजलि हर्बल स्याही बाजार में लाएं, ताकि लोग खुजली वाली स्याही का प्रयोग न करे।

बाकी यह जरूर कहूंगा कि नेताजी को बिल्कुल कागज की पुड़िया भी मत बना दो, कि जरा-सी स्याही फेंकने से वे गल जाएंगे। अगर उनके कर्मों से किसी की जान जा रही हो, तो क्या वह नाराज होकर उन्हें जरा-सी स्याही भी नहीं लगा सकता? सोचकर देखिए।

(देश मंथन, 21 सितंबर 2016)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें