देश मंथन डेस्क :
कई हॉलीवुड फिल्म और बॉलीवुड फिल्में प्रोड्युस कर चुके मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी का सिनेमा व्यवसाय से मोह भंग हो गया है और उन्होंने लगभग इससे नाता तोड़ लिया है।
खबरों के मुताबिक अनिल कंपनी के उन तमाम मल्टीप्लेक्स सिनेमा थियेटर से तौबा करते हुए उसे दक्षिण भारत के कार्निवल समूह को बेच दिया है, जिससे अनिल ने तकरीबन 700 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हालांकि इस सौदे में आईमैक्स वडाला और कुछ अन्य प्रॉपर्टी शामिल नहीं हैं, जिनकी कीमत 200 करोड़ रुपये है
अनिल अंबानी के सिनेमा कारोबार से हटने के बाद अब कार्निवल समूह देश का तीसरा सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर हो गया है, जिसके पास देश भर में 300 स्क्रीन हो जायेंगे।
रिलायंस के आधिकारिक बयान के मुताबिक रिलायंस मीडियावर्क्स के तहत देश के विभिन्न शहरों में चल रहे बिग सिनेमा के पास अभी भी 250 स्क्रीन हैं, जो रिलायंस कैपिटल की सहयोगी कंपनी है।
दरअसल, रिलायंस कैपिटल इस राशि से अपने कर्ज को घटाने की कोशिश कर रही है और वह धीरे-धीरे अपने मूल व्यवसाय पर केन्द्रित करना चाह रही है।
इसी कड़ी में अनिल टूर एंड ट्रेवल वेबसाइट यात्रा डॉट कॉम में भी अपनी 16 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस खबर के बाद रिलायंस कैपिटल के शेयर एक फीसदी बढ़कर 528.45 रुपये पर बोले जा रहे हैं।