हैदराबाद का बिरला मंदिर

0
494

विद्युत प्रकाश मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार : 

हैदराबाद शहर के बीचों बीच स्थित है संगमरमर से बना विशाल वेंकटेश्वर मंदिर जिसे लोग बिरला मंदिर के नाम से भी जानते हैं। हैदराबाद के स्थानीय लोगों के बीच ये मंदिर आस्था का केंद्र है। देश भर में कई प्रमुख शहरों में बिरला परिवार द्वारा बनवाए गये मंदिर हैं जिन्हें लोग बिरला मंदिर के नाम से जानते हैं।

हैदराबाद का ये बिरला मंदिर 1976 में बन कर तैयार हुआ। यह हैदराबाद शहर के बीच 280 फीट ऊंचे नौबत पहाड़ पर बना हुआ है। मंदिर 13 एकड़ में विस्तारित है। इसके निर्माण में दस साल लगे। रामकृष्ण मिशन के स्वामी रंगनाथ नंद की इस मंदिर के निर्माण में बड़ी भूमिका थी। पहाड़ पर बना ये मंदिर अपन सौंदर्य में अद्भुत नजर आता है। खास तौर पर रात में इसका सौंदर्य और भी बढ़ जाता है। एक बार मंदिर में पहुँच जाने के बाद तो यहाँ से यानी इसके परिसर से बाहर निकलने की इच्छा ही नहीं होती। मंदिर के चारों तरफ बने गलियारे से हैदराबाद शहर का बड़ा ही सुंदर नजारा दिखायी देता है। ऐसा लगता है इसे घंटों निहारते रहें। 

मंदिर के निर्माण में द्रविड़, उत्कल और राजस्थानी शैली का मिल जुला रूप देखने को मिलता है। इसके निर्माण में तकरीबन 2,000 टन सफेद संगमरमर का इस्तेमाल हुआ है। इसलिए मंदिर दूर से भी काफी भव्य दिखायी देता है।  मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की 11 फीट ऊंची प्रतिमा है। प्रतिमा के ऊपर एक सुंदर सी छतरी है। परंपरागत मंदिरों की तरह यहाँ घंटियाँ नहीं लगायी हैं।

इस मंदिर के निर्माण में लगे स्वामी रंगनाथ आनंद चाहते थे कि यह जगह बिल्कुल शांत हो जहाँ बैठ कर लोग ध्यान कर सकें। मंदिर परिसर में विष्णु की पत्नी पद्मावती का भी मंदिर है। इसके अलावा मंदिर परिसर में शिव, शक्ति, गणेश, सरस्वती, ब्रह्मा, लक्ष्मी आदि की भी प्रतिमाएँ स्थापित की गयी हैं। मंदिर की दीवारों पर गुरबाणी का पाठ भी लिखा गया है। ये मंदिर जाति भेद से ऊपर सबके लिए खुला है।

बिरला मंदिर सुबह 7 बजे दर्शन के लिए खुलता है। यह दोपहर 12 बजे बंद हो जाता है। फिर यह दोपहर दो बजे खुलता है और रात्रि नौ बजे तक खुला रहता है। मंदिर में तिरूपति बालाजी की तर्ज पर प्रसाद में लड्डू मिलता है। इसे आप क्रय कर सकते हैं।

मंदिर परिसर से आप हैदराबाद शहर का नजारा कर सकते हैं। खास तौर पर यहाँ से हुसैन सागर झील का सुंदर नजारा दिखायी देता है। मंदिर के पास बीएम बिरला प्लेटेनोरियम, बीएम बिरला साइंस म्युजियम, जीपी बिरला आब्जरवेटरी और निर्मला बिरला गैलरी आफ मार्डन आर्ट भी स्थित है। इन सबके लिए अलग अलग टिकट है। 

परिसर को बडे ही सुंदरता से सजाया गया है। हैदराबाद शहर के छुट्टियों के दिन घूमने आते हैं। आध्यात्मिक सुख के साथ यहाँ ज्ञान वर्धन और मनोरंजन भी हो जाता है। 2003 में शुरू हुए मार्डन आर्ट गैलरी में देश के जाने-माने कलाकारों जैसे जेमिनी राय और तैयब मेहता की कृतियाँ देखी जा सकती हैं।

कैसे पहुँचे 

लोकल ट्रेन के रेलवे स्टेशन लकड़ी का पुल से मंदिर काफी नजदीक है। नेकलेस रोड की ओर जाने वाली सड़क पर रिजर्व बैंक के बगल वाली गली से आप बिरला मंदिर पहुँच सकते हैं। मंदिर के पास निजी वाहनों की पार्किंग का इंतजाम है। 

(देश मंथन 22 जनवरी 2016)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें