चंबल की जीवनधारा है श्योपुर पैसेंजर ट्रेन

0
304

विद्युत प्रकाश :

ग्वालियर से श्योपुर के बीच चलने वाली ये छोटी लाइन की ट्रेन इलाके लोगों की जीवन धारा है। ग्वालियर से चल कर 28 स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ये ट्रेन इलाके 250 से ज्यादा गाँवों के लिए लाइफ लाइन है।

यानी चंबल घाटी के लोगों के लिए ये ट्रेन कोई टॉय ट्रेन नहीं है।

जंगल और गाँव से होकर इस ट्रेन से सफर करना लोगों की मजबूरी भी है क्योंकि ट्रेन जिन रास्तों से होकर गुजरती है कई गाँव सड़कों से जुड़े हुए नहीं है। कई बार इस ट्रेन के छत पर भी लोग सफर करते दिख जाते हैं। भाई मजबूरी है और जाना भी जरूरी है तो क्या करें। भले ही इसके मार्ग में 28 स्टेशन हैं लेकिन कई बार गाँव के लोगों के आग्रह पर जरूरत पड़ने पर इस ट्रेन को गांव के लोग स्टेशनों के बीच में भी कहीं भी रोकवा लेते हैं।

ट्रेन के श्योपुर तक के सफर में कैलारस, सबलगढ़, आदि स्टेशन आते हैं। ट्रेन चंबल के उन बीहड़ों से गुजरती है जहाँ कभी दुर्दांत डाकू रहते थे। अभी भी ट्रेन से सफर करते हुए चंबल के बीहड़ इलाकों का नजारा किया जा सकता है। रास्ते इस ट्रेन के मार्ग में कूनो नदी आती है। इस नदी पर बना है इस छोटी लाइन का लंबा रेल पुल। इस नदी के ऊपर से साइफन द्वारा नहर निकाली गयी है। 1953-54 के समय ये पहला प्रयोग था।

इस नहर से आसपास के गाँव में खेतों की सिंचाई होती है। कूनो चंबल की सहायक नदी है। इसके साथ ही है कूनो पालपुर अभ्यारण्य, जहाँ कई तरह के जंगली जानवर पाए जाते हैं। इस रेल के सफर में श्योपुर से पहले जंगलों के बीच दुर्गापुरी रेलवे स्टेशन आता है यहाँ प्लेटफार्म के सामने ही सीसे का बना हुआ माँ दुर्गा का अद्भुत मंदिर है।

बड़ी लाइन में बदलने की माँग 

हालाँकि कई दशक से इस क्षेत्र के लोग इस लाइट रेलवे हटाकर बड़ी लाइन में बदलवाने की माँग कर रहे हैं। क्षेत्र प्रतिनिधि सांसद विधायक इस मामले को कई बार उठा चुके हैं पर इस पर फिलहाल कोई सर्वे नहीं हुआ है। 

ग्वालियर से श्योपुर का सफर

1 ग्वालियर जंक्शन   2 घोसीपुरा

3 मोतीझील        4 मिलावली

5 बानमौर गांव     6 अंबिकेश्वर

7 सूमावली         8 थारा

9 जौरा अलापुर ( 51 किमी) 

10 सिकरौदा

11 भाटपुरा         12 कैलारस

13 सेमाई          14 पीपलवाली चौकी

15 सबलगढ़ ( 93 किमी ) 16 रामापहाड़ी

17 बीजापुर रोड     18 कैमारा कलां

19 बीरपुर          20 सीलीपुर

21 इकडोरी         22 तारा कलां

23 सेरोनी रोड      24 खोजीपुरा

25 दुर्गापुरी         26 गिरधरपुर

27 दातरदा कलां (191 किमी)   28 श्योपुर कलां (198 किमी)

(देश मंथन, 14 अगस्त 2014)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें