विद्युत प्रकाश मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार :
चेन्नई शहर के बाहरी इलाके में स्थित है गोल्डेन बीच की तिलिस्मी दुनिया। चेन्नई घूमने वालों की यह खास पसन्द है। गोल्डेन बीच को आप तमाम हिन्दी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में देख चुके हैं। यह निजी तौर पर विकसित किया गया समुद्र तट है जहाँ पर कई घंटे परिवार के साथ घूमने का आनन्द लिया जा सकता है।
यहाँ पर स्विमिंग पुल, गो कार्टिंग, वाटर गेम्स लाइव कल्चरल प्रोग्राम का आनन्द आप ले सकते हैं। आजकल एक्वेरियम और जुरासिक पार्क जैसी चीजें भी गोल्डेन बीच में जोड दी गयी हैं। चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित है गोल्डेन बीच। बच्चों को गोल्डेन बीच बेइन्तहा पसंद आता है। बच्चे यहाँ आकर मस्ती में खो जाते हैं।
उड़ने दो परिंदों को शोख हवा में…
फिर लौटकर बचपन के दिन नहीं आते…
गोल्डेन बीच मुख्य शहर से कोई 30 किलोमीटर बाहर है। यहाँ जाने के लिए बसें और ऑटो रिक्शा आदि शहर के हर कोने से उपलब्ध रहते हैं। यह चेन्नई के सबसे सुरक्षित और साफ सुथरे समुद्र तट में गिना जाता है। यहाँ आप अपने परिवार के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। बच्चे हों या फिर बड़े सबको यहाँ पर खूब आनन्द आता है। मिलेनियम टावर, पनीर फोर्ट और आदमी की मूर्ति यहाँ के मुख्य आकर्षण है। एक आदमी है जो मूर्ति बना खड़ा रहता है। आप उसके कई मिनट तक देखते रहिए पर उसका पोस्चर नहीं बदलता। आँखों की पलकें भी नहीं झपकती। बड़ा अभ्यास है उसका। गोल्डेन बीच में आने वाले लोग इस आदमी को कौतूहल से देखते रहते हैं।
गोल्डेन बीच में पाँच हजार से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग हो चुकी है। बॉलीवुड की कई फिल्मों की यहाँ शूटिंग हुई है। कई फिल्मकार तो गोल्डन बीच के दृश्य अपनी फिल्म में डालना बाक्स आफिस पर सफलता की गारंटी मानते हैं। खासतौर पर फिल्मकार यहाँ पर गाने की शूटिंग करते हैं। यहाँ अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, गोविंदा, कमल हासन, रजनीकांत, नागार्जुन जैसे नामचीन सितारे शूटिंग करने आ चुके हैं। जब आप गोल्डन बीच का नजारा कर रहे होते हैं तो कई दृश्यों को देखकर आपको याद आता है कि आप इसे किसी फिल्म में देख चुके हैं। गोल्डन बीच में समुद्र के किनारे खड़ा एक नकली जहाज का विशाल माडल भी देखा जा सकता है।
गोल्डेन बीच के प्रवेश द्वार पर दर्शकों के लिए क्लाक रूम का भी इंतजाम है, जहाँ आप अपनी अतिरिक्त वस्तुएँ रख सकते हैं। वास्तव में यह के बड़ा समुद्र तटीय रिजार्ट है। यहाँ पर खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट भी है। पर खाना बाजार से थोड़ा महँगा है।
खुलने का समय
गोल्डेन बीच सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक सातों दिन खुला रहता है। यहाँ प्रवेश के लिए टिकट 295 रुपये प्रति व्यक्ति से आरंभ होता है। बच्चों का टिकट थोड़ा सा ही कम है। बच्चों का टिकट 245 रुपये से आरंभ होता है। आप इसके लिए टिकटें ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं। यहाँ आप अक्तूबर से फरवरी के बीच जाएँ तो बेहतर है तब चेन्नई का मौसम अच्छा रहता है।
(देश मंथन, 08 अगस्त 2015)