मुगल बादशाह के स्वागत में बना था जहाँगीर महल

0
337

विद्युत प्रकाश मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार : 

अत्यंत भव्य जहाँगीर महल ओरछा के राजमहल का प्रमुख हिस्सा है। इस महल का एह हिस्सा शीशमहल होटल में तब्दील कर दिया गया है। जहाँगीर महल के बारे कहा जाता है कि  इस भव्य महल को ओरछा के राजा वीर सिंह देव प्रथम (1505 से 1527) ने शहंशाह जहाँगीर के स्वागत में बनवाया था।

महल वीर सिंह और जहाँगीर की मित्रता का प्रतीक है। यह महल 1518 में बन कर तैयार हो गया था। हालाँकि यहाँ जहाँगीर सिर्फ एक दिन ही रुक सके थे। महल में नक्काशी अद्भुत है। इसके झरोखों से आसपास के नजारे दिखायी देते हैं। तीन मंजिल के महल में उतरने चढ़ने के लिए कई सीढ़ियाँ बनी हैं। यह काफी हद तक भूल-भूलैया जैसा है।  जहाँगीर महल वर्गाकार विन्यास का है। इसके चारों कोनों पर चार बुर्ज बने हुए हैं। इस किले का मुख्य प्रवेश द्वार बेतवा नदी की मुख्य धारा की ओर से खुलता है। इस महल में जालियों का सुंदर काम है और दरवाजों पर अलंकृत पक्षियों और हाथियों को देखा जा सकता है। महल में कई छोटे-छोटे गुंबद और विशाल गुंबद बने हैं।

जहाँगीर महल में कुल 136 कमरे बनाये गये हैं। तब इन सभी कमरों में चित्रकारी की गयी थी पर अब ये सभी कमरों में नहीं दिखायी देती है। जहाँगीर महल के प्रवेश द्वार पर दो झुके हुए हाथी बने हुए हैं जो अपने आप में वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है। ये हाथी अतिथि का स्वागत करते प्रतीत होते हैं। जहाँगीर महल वास्तव में मध्यकालीन वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसलिए ये विदेशी सैलानियों के साथ फिल्मकारों को अपनी ओर खींचता है।

मैं 28 सितंबर को जहाँगीर महल में पहुँचा तो यहाँ सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक सूर्य पुत्र कर्ण की शूटिंग जारी थी। महल के मुख्य आँगन में विशाल सेट लगा हुआ था। इस शूटिंग में सैकड़ों जूनियर आर्टिस्ट हिस्सा ले रहे थे जो ओरछा के स्थानीय निवासी हैं। इससे पहले भी ओरछा के लोगों को कई शूटिंग में हिस्सा लेने का मौका मिल चुका है।

ओरछा का किला और फिल्में 

ओरछा के राज महल और जहाँगीर महल में अनगिनत फिल्मों की शूटिंग हुई है। पर यहाँ पर पुरातत्व विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी बताते हैं कि मैंने यहाँ अमिताभ बच्चन को छोड़ कर हर बड़े कलाकार को शूटिंग करते देखा है। शाहरुख खान, सलमान खान, कमल हासन, जीतेंद्र, धर्मेंद्र सभी आ चुके हैं शूटिंग करने। पर ओरछा शूटिंग की गयी एक भी फिल्म हिट नहीं हो सकी। वे कहते हैं कि सभी फिल्में फ्लाप हुई हैं। यानी उनपर राजा राम की कृपा नहीं हुई। फिर भी हाल में कमल हासन एक फिल्म की शूटिंग करने यहाँ आए।

हाल में हॉलीवुड की एक फिल्म की शूटिंग यहाँ हुई। 2014 में प्रदर्शित फिल्म सिंगुलरटी के बड़े हिस्से की यहाँ शूटिंग की गयी। फिल्म की कहानी एंग्लो मराठा युद्ध पर आधारित थी। इसलिए इसकी शूटिंग ग्वालियर, चंबल और ओरछा के हिस्सों में की गयी। मणिरत्नम के फिल्म रावण का गीत काटा काटा….को याद करें। यह पूरा गीत जिसमें रवि किशन, एश्वर्या राय आदि दिखायी देते हैं, यहीं ओरछा के किले की पृष्ठ भूमि में शूट किया गया। अब जरा उस विज्ञापन को याद किजिए। शीतल पेय मैंगो स्लाइस का वो रोमांटिक विज्ञापन जिसमें कैटरीना कैफ खास अंदाज में आम खाती और स्लाइस पीती नजर आती हैं। यह विज्ञापन भी ओरछा में शूट किया गया है।

(देश मंथन, 31 अक्तूबर 2015)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें