‘प्रेतलेखन’ और अनुवाद

0
276

सुशांत झा, पत्रकार :

मेरे एक मित्र ने पूछा कि ‘प्रेत लेखन'(Ghost writing) की क्या कीमत होनी चाहिए? मैंने कहा, “प्रेत किसका है?” वो मुस्कुराया। मैंने कहा कि तुम्हारी मुस्कुराहट बताती है कि प्रेत मालदार है और अपना आदमी है।

मेरी राय थी कि एक मध्यमवर्गीय प्रेत की कीमत 5 रुपये प्रति शब्द होनी चाहिए और लुटियंस वाले प्रेत की कीमत 10 रुपये प्रति शब्द। डिपेंड इस पर भी है कि वो प्रेत किस भाषा में अपनी शक्ल दिखलाना चाहता है। अंग्रेजी प्रेत लेखन की कीमत डेढ़ गुणा हो, ऐसा मेरा मत है।

विद्वानों की राय है कि अंग्रेजी से हिंदी साधारण अनुवाद 1 रुपये प्रति-शब्द मिल जाए तो असहिष्णुता नहीं है, उससे कम मिले तो फासीवाद है। हिंदी में संपादन का सरकारी दर 30 रुपये प्रति पृष्ठ है जो फासीवाद के नजदीक है, 60 रुपये हो तो उदारता मान ली जा सकती है। अंग्रेजी में संपादन का रेट मेरा एक दोस्त 100 रुपया प्रति पृष्ठ माँग रहा है, मुझे लगता है ज्यादा नहीं है।

हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद आमतौर पर दो रुपये प्रति शब्द हो तो दाल-रोटी चल जाती है। वैसे एक धर्मगुरु ने मेरे एक दोस्त को तत्काल में 3.50 रुपये प्रति शब्द दिए, मुझे लगा कि गुरु वाकई गुरुघंटाल है! 

अनुवाद की दुनिया का रेट इसलिए कम है क्योंकि ढेर सारे बिहारी दिल्ली आ गये हैं। बिहारी का वृहत अर्थ यहाँ लखनऊ से पूरव का समस्त इलाका है, इसमें सतना-रीवा वाले अपने आपको फन्ने खाँ न समझें। यहाँ बिहार शब्द का प्रयोग एक विचार के तौर पर किया गया है। हालाँकि ये सिर्फ अनुवाद की दुनिया का सच नहीं है। 

विदेशी एजेंसियाँ ठीकठाक रेट देती हैं। तकनीकी शब्दावली, मोटर, बिजली, कम्प्यूटर, कंटेंट इत्यादि के अनुवाद व कंटेंट लेखन में ठीकठाक पैसा है, लेकिन दिमाग का दही हो जाता है। साहित्य में सनातन काल से कम पैसा है। वहाँ पैसा सिर्फ साहित्य मैनेजरों के पास है। हालाँकि ये सच पूरी तरह से अंग्रेजी लेखन पर लागू नहीं होता। 

ऐसे में विदेशी NGO, संदिग्ध किस्म के बाबा, इसाई-मिशनरियाँ इत्यादि ठीकठाक पैसा दे देते हैं। देने की क्षमता तो यूपी-बिहार के नेताओं में भी हैं, लेकिन वे आधे लेखक-अनुवादक खुद होते हैं।

खैर, मुद्दे की बात करें तो प्रेतलेखन और अनुवाद दर के बारे में आप विद्वानों की क्या व्यावहारिक राय है?

(देश मंथन 08 अगस्त 2016)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें