देश मंथन डेस्क :
भारतीय मानक रुपया अब एक नये कलेवर के साथ फिर आपके हाथों में आने वाला है। जी हाँ, भारत सरकार नये वर्ष 2015 की 1 जनवरी से एक रुपये के नोट की छपाई का शुरू कर सकती है।
गौरतलब है एक रुपये की करेंसी की छपाई का काम काफी दिनों से बंद है, लेकिन वित्त मंत्रालय द्वारा कॉयनेज एेक्ट 2011 में बदलाव के बाद अब सरकार को यह अधिकार मिल गया है कि वह एक रुपये के नोट छापना शुरू करे।
दरअसल, छोटे नोट छापने से सरकार बचती है, क्योंकि मूल्य के अनुपात में ऐसी करेंसी पर खर्च अधिक होता है। वहीं, कागजी करेंसी जल्द उपयोग से बाहर हो जाती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक एक रुपये की छपाई सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में शुरू होगी। यह नोट मुख्य रूप से गुलाबी-हरे रंग का होगा और उसमें रुपये का नया चिह्न भी होगा। इस पर वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर होंगे, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
(देश मंथन, 26 दिसंबर, 2014)