अपनी विचारधारा के बारे में दो टूक

0
205

अभिरंजन कुमार :

मैं जब सड़क पर पैदल चलता हूँ या साइकिल चलाता हूँ, तो बाएँ चलता हूँ, ताकि आती-जाती गाड़ियों से अपनी रक्षा कर सकूँ। जब कार चलाता हूँ, तो दाएँ चलता हूँ, ताकि आते-जाते पैदल या साइकिल यात्रियों को मेरी वजह से परेशानी न हो। जहाँ कहीं दाएँ या बाएँ मोड़ हो और मुझे सीधा जाना हो, तो गाड़ी बीच की लेन पर ले आता हूँ।

जीवन भी इसी तरह चलता है। जड़ता और हठधर्मिता से काम नहीं चलता। विचारों को लेकर कट्टरता महामूर्ख लोग रखते हैं। कोई भी विचार संपूर्ण नहीं होता। गरीब-गुरबों-मजदूरों-किसानों के सवालों पर शायद मैं वामपंथ के करीब हूँ। देश, माटी, भाषा, संस्कृति के सवालों पर शायद मैं दक्षिणपंथ के करीब हूँ। सभी जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा, विचारों के लोगों को साथ लेकर चलना है, इसलिए मध्यमार्गी हूँ, सहिष्णु हूँ।

अगर मैं सिर्फ वामपंथ या दक्षिणपंथ को मानता, तो जड़ होता, कट्टर होता, हठधर्मी होता, पढ़ा-लिखा मूर्ख होता, हिंसक होता, असहिष्णु होता, वैचारिक छुआछूत रखता, सामने वाले को बर्दाश्त कर पाने का साहस नहीं रखता। अगर मैं सिर्फ कांग्रेसी होता, तो धूर्त होता, शातिर होता, ढुलमुल होता, भ्रष्ट होता, चापलूसी-पसंद होता, हर वक्त साजिशें रचता और अपने फायदे के लिए हर विचार और सरोकार का सत्यानाश करने पर आमादा रहता।

मैं लकीर का फकीर नहीं हूँ। मैं किसी एक ग्रंथ को धर्म नहीं मान सकता। मैं किसी एक किताब से अपना सामाजिक-राजनीतिक-सांस्कृतिक व्यवहार तय नहीं कर सकता। मैं किसी एक नेता को अपना खुदा या किसी एक खुदा को अपना नेता नहीं मान सकता। मैं किसी एक विचार के शिकंजे में जकड़ कर अन्य विचारों से नफरत नहीं कर सकता। दुनिया सिर्फ मेरी नहीं है। मैं अकेला इस दुनिया का नहीं हूँ। मैं सबके साथ रहना चाहता हूँ। मैं सबको साथ रखना चाहता हूँ।

मैं विचारों को व्यक्तिगत संबंधों के बीच में कभी नहीं आने देता। जो मुझसे सहमत हैं, उनका भी स्वागत है। जो मुझसे असहमत हैं, उनका और भी स्वागत है। मेरे साथ चाय पीते हुए आप मुझसे बिल्कुल उलट विचार रख सकते हैं और मैं इसे अत्यंत सहजता से लेता हूँ। मेरे फोरम पर आकर आप मेरी पूरी आलोचना कर सकते हैं और कभी मुझे अपनी मर्यादा और संयम खोते हुए नहीं पाएँगे आप। मैं ऐसा इसलिए हूँ क्योंकि मैं शायद भारतीय होने के गूढ़ अर्थ, विनम्रता भरी गरिमा और महती जिम्मेदारी को समझता हूँ।

मैं अपनी बात को मजबूती और बेबाकी से रखना चाहता हूँ। जीवन एक ही बार मिला है, इसलिए मैं डिप्लोमैटिक होकर वह लिखने-बोलने से बचने की मूर्खता नहीं कर सकता, जो मैं महसूस करता हूँ। मैं गरीबी, भुखमरी, अन्याय, शोषण, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई चाहता हूँ। मैं जातिवाद, सांप्रदायिकता और क्षेत्रवाद के खिलाफ भी एक निर्णायक लड़ाई चाहता हूँ। मैं देश की एकता और अखंडता के सवाल पर समझौता नहीं कर सकता। वसुधैव कुटुम्बकम यानी पूरी धरती हमारी है, लेकिन व्यवस्था बनाये रखने के लिए देश मानव-हित में हैं।

मेरे जो भी विचार हैं, मेरे अपने हैं। मेरे जो भी विचार हैं, मैं उनपर पक्का हूँ। मैं अपने विचारों में कभी किसी पल भी ढुलमुल नहीं हूँ। मैं अपनी आलोचनाओं से कभी विचलित नहीं होता हूँ। जब मैंने साहित्य, मीडिया और सामाजिक जीवन में आने का निर्णय किया, तभी मैंने यह तय कर लिया कि मैं अपने हिसाब से चलूँगा। किसी से डिक्टेट होकर चलना मेरी फितरत में नहीं है। किसी का यसमैन आज तक नहीं बना, तो अब क्या बनूँगा!

मैं लोकतंत्र में समस्त राजनीतिक दलों को एक पक्ष और जनता को दूसरा पक्ष मानता हूँ। इसलिए मैं कभी निष्पक्ष नहीं हो सकता। मैं हमेशा जनता के पक्ष में खड़ा रहता हूँ और रहूँगा। इसलिए मैं जन-पक्षधर हूँ, निष्पक्ष नहीं हूँ।

जब सिर्फ अलग-अलग राजनीतिक दलों को संदर्भ में रखेंगे, तो यह संभव है कि आपको ऐसा लगे कि मैं किसी विशेष के पक्ष में झुका हुआ हूँ। लेकिन यह देश और जनता के हितों की मेरी निजी समझ के मुताबिक, विशुद्ध रूप से मुद्दों के आधार पर होता है, न कि उस दल विशेष के लिए मेरे किसी स्थायी झुकाव की वजह से। अगर कभी मुद्दों के आधार पर मेरा ऐसा झुकाव बनता भी है, तो वहाँ प्रतिकूल सोच रखने वालों के लिए पूरा स्पेस छोड़ता हूँ।

बाबा रवींद्रनाथ टैगोर ने कहा है- “यदि तुम्हारी आवाज सुनकर कोई न आये, तब अकेले चलो।” मैं अकेला चल रहा हूँ। जो साथ हैं, उनका स्वागत। जो साथ नहीं हैं, उनका भी पूरा-पूरा सम्मान। सबसे मोहब्बत है। गिला किसी से नहीं। इंसानियत मेरा धर्म। भारतीय मेरी जाति। जय हिन्द।

(देश मंथन, 18 फरवरी 2016)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें