शिव ओम गुप्ता :
कभी बॉलीवुड फिल्मों के हीरो नंबर-1 रहे गोविंदा की सेकेन्ड इनिंग भले ही उतनी जायकेदार नहीं रही हो, लेकिन गोविंदा के स्टारडम में अभी भी कोई कमी नहीं आयी है। दिलचस्प बात यह है कि गोविंदा फ्लॉप के लिए खुद को कसूरवार भी नहीं मानते है।
वर्ष 2014 के नवंबर माह में गोविंदा स्टारर दो फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं रहीं।
इनमें पहली फिल्म यशराज बैनर की ‘किल-दिल’ थी जबकि दूसरी फिल्म इल्युमिनाटी बैनर की ‘हैप्पी इंडिंग’ थी। इल्युमिनाटी बैनर अभिनेता सैफ अली खान प्रोडक्शन हाऊस की फिल्म थी।
गोविंदा की दोनों फिल्में भले ही फ्लॉफ रहीं है, लेकिन दोनों ही फिल्मों में गोविंदा के काम को दर्शकों ने खूब सराहा है और फिल्म विश्लेषकों की मानें तो गोविंदा की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जो कुछ भी बिजनेस किया है उसका सारा दारोमदार गोविंदा को ही जाता है।
शायद यही कारण हैं कि दोनों फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद गोविंदा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। एक तरफ जहां उन्हें नई फिल्में मिलनी शुरू हो गयीं है, तो दूसरी तरफ फीस में कमी नहीं करने बावजूद इंडस्ट्री में मांग बढ़ गयी है।
कहते हैं कि फिल्में हीरो के कंधों पर ही चलती हैं, लेकिन गोविंदा ने पहली बार सभी फिल्म पंडितों को गलत साबित किया है। गोविंदा ने अपनी सेकेंड पारी की दोनों फिल्मों में चरित्र किरदार की भूमिका निभायी थी, लेकिन वो हिट हो गये और दोनों फिल्मों के हीरो (नायक) फ्लॉप हो गये।
फिल्म किल-दिल में मौजूदा दौर के सुपरहिट हीरो रणवीर सिंह लीड कलाकार थे, तो हैप्पी इंडिंग में लीड कलाकार सैफ अली खान दोहरी भूमिका में थे, फिर भी दशर्को ने उन्हें नकार दिया और गोविंदा दोनों फिल्मों में सहायक कलाकार की भूमिका में भी हिट हो गये।
इंडस्ट्री से ताजा रिपोर्ट है कि एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने गोविंदा से एक फिल्म के लिए संपर्क किया तो गोविंदा ने फिल्म फीस के तौर पर काफी बडी रकम मांगी है और प्रोड्क्शन हाउस को दलील दी है कि फिल्में भले ही फ्लॉप रही है, लेकिन दर्शकों ने उन्हें पसंद किया है, तो फीस क्यों न बढ़े?
बकौल गोविंदा, फिल्में फ्लॉफ रहीं तो इसमें एक कलाकार को क्या रोल हो सकता है, क्योंकि फिल्म का विषय निर्माता और बिजनेस पर निर्भर करता है, इसमें अभिनेता का कोई रोल नहीं होता. और मुझे तो दर्शकों ने सराहा है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक 14 नवंबर की रिलीज हुई फिल्म किल-दिल अब तक 31 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, तो 21 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म हैप्पी इंडिंग अब तक 22 करोड़ रुपए की कमायी की है।
जबकि बाद मे रिलीज हुईं करण जौहर की फिल्म ‘उंगली’ (19 करोड़ रु.), चंद्र प्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘जे़ड प्लस’ (40 लाख रु.) और बोल्ड फिल्म ‘जिद’ (14 करोड़ रु.) का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड निराशाजनक है।
( देश मंथन, 17 दिसंबर, 2014)