जहाँ प्रेम, वही संसार

0
233

संजय सिन्हा, संपादक, आजतक :

प्रेम में बहुत शक्ति है।
मेरी एक परिचित मुझसे जब भी मिलती हैं, वो ‘राधे-राधे’ कह कर बात की शुरुआत करती हैं।

मैंने उनसे एक दफा पूछा भी कि राधा का नाम सुबह-सुबह क्यों? मेरी परिचित ने कहा कि राधा मतलब प्रेम। कभी कान्हा की प्रेमिका रही राधा का नाम अपने आप में दो अक्षर का ऐसा संबोधन है, जिसमें सबकुछ समाहित है।
“सबकुछ समाहित है?”
“हाँ, सबकुछ। जब हम किसी से मिलते हैं, और राधे-राधे कहते हैं, तो इसका मतलब हुआ कि हमने अपनी शुरुआत कान्हा के प्रेम से की। राधा यानी कान्हा का प्यार। जब हम किसी के प्रेम को याद करते हैं, तो हम सीधे-सीधे उस व्यक्ति को मान देते हैं, जो प्रेम में डूबा होता है। मतलब राधा के पीछे भी हम कृष्ण को याद करते हैं। एक राधा शब्द से राधा भी खुश, कान्हा भी खुश। और जब अपना प्रभु खुश, तो हम खुश।”
“वाह! एक शब्द में संसार ही समाया है।”
“नहीं, संसार एक शब्द में नहीं, प्रेम में समाया है। जहाँ प्रेम है, वहीं जिन्दगी है।”
***
हम जब किसी को फोन करते हैं तो हम हैलो कह कर उसे संबोधित करते हैं।
आखिर यह हैलो क्या बला है? क्यों जब हम किसी से मिलते हैं, तो हैलो ही कहते हैं? पूरी दुनिया में हैलो शब्द बातचीत की शुरुआत का पर्याय बन गया है। लोग एक दूसरे का अभिवादन ही हैलो से करते हैं।
हो सकता है कि आपके मन में भी संजय सिन्हा की तरह कुछ-कुछ सवाल उठते हों। जैसे राधे-राधे कहने का क्या अर्थ हुआ? जैसे किसी को हैलो कह कर ही क्यों संबोधित किया जाए? किसी का फोन आते ही हम हैलो क्यों कहते हैं? जब आपके मन में इतने सवाल उठेंगे, तो फिर उसका जवाब भी मिलेगा। और जवाब अगर प्रेम हो, तो फिर कहना ही क्या?
यह तो आपको पता ही है कि फोन का अविष्कार ग्राहम बेल नामक वैज्ञानिक ने किया था।
ग्राहम बेल ने जब फोन का अविष्कार कर लिया तो वो अपनी प्रेमिका से फोन पर बात किया करते थे। उनकी प्रेमिका का नाम था मारग्रेट हैलो।
बेल इधर से अपने प्रेम को फोन करते और कहते ‘हैलो।’
कान्हा सुबह-सुबह अपने प्रेम को याद करते और कहते, राधे। कैसी हो राधे?
राधे सुबह के उदबोधन का पर्याय बन गया।
हैलो फोन पर बातचीत की शुरुआत का पर्याय बन गया।
मैंने कहा न, प्रेम में बहुत शक्ति है। चाहे राधे-राधे कहो, या हैलो-हैलो, दोनों ही प्रेम में डूबे हुए हैं। जहाँ प्रेम है, वही संसार है।   
(देश मंथन, 02 जून 2016)

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें